पिपरी क्षेत्र के सेवढ़ा गांव में सोमवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नहर के समीप अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।