बाली उपखंड के बेड़ा में बुधवार दोपहर 3.30 बजे सम्भवनाथ माध्यमिक विद्यालय के सामने एक कार ने सवारियों से भरे टेम्पो को टक्कर मार दी।बेड़ा चौकी प्रभारी तेजसिंह जोधा ने बताया की टेंपो चालक अर्जुन कुमार बेड़ा से दूदनी की ओर 6 यात्रियों को लेकर जा रहा था। हादसे में टेंपो चालक अर्जुन कुमार समेत सभी यात्री घायल हो गए।