फतुहा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने 23लाख रुपए की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। मुराजपुर गांव में 10 लाख रुपए की लागत से व शुकुलपुर गांव में ₹800000 की लागत से बनने वाले यात्री शेड का शिलान्यास किया है। वह वही बाली गांव ₹500000 की लागत से बने पीसीसी पथ का उद्घाटन किया है। मौके पर अरविंद यादव,धर्मवीर गोप,मनोज कुमार,मंटू यादव मौजूद रहे है।