मंगलवार को 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा मटौर पंचायत के बल्ला मटौर में बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया जहां श्रीधर पुत्र रतन चंद के मकान को बारिश से काफी नुक्सान पहुंचा है। यह परिवार IRDP में आता है उन्होंने प्रभावित परिवार को कुछ नकदी और तिरपाल दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनता के साथ है।