मौजा चांदों में दबंगों ने जबरन कब्जा कर तारवारी लगा दी। प्रार्थी के अनुसार, 30 फीट चौड़ी व 2 वीघा लंबाई की भूमि पर कोई हक नहीं रखते थे। विरोध करने पर दबंगों ने धमकी दी। प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोबा से निवेदन किया है कि तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई कर उनकी भूमि से कब्जा हटवाया जाए।