परिजनों से मिलने जा रही महिला को लोडिंग पिकअप ने कुचल दिया। बेकाबू पिकअप गली में से वाहनों से टकराते हुए आई महिला उससे बचने की कोशिश करती उससे पहले पिकअप ने टक्कर मार दी। जालौर की रहने वाली महिला बेंगलुरु के कोटन पेट में रह रही थी। घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे की है परिजनों ने शनिवार शाम 6:00 बजे जानकारी दी।