एक ग्रामीण ने तहसील प्रशासन पर पोखरी के नीलामी में भ्रष्टाचार का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण राम प्रसाद निवासी देवपोखर तहसील तमकुहीराज जनपद कुशीनगर का आरोप है कि उसके गांव के पोखरी के नीलामी में तहसील प्रशासन ने लगभग आठ राजस्व वाले पोखरी की नीलामी मात्र 30 हजार रुपये में कर दी गयी है। इस आशय का पत्र एसडीएम को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।