रविवार सुबह 9:00 मिली जानकारी में बताया कि जनपद में डेरा से लगातार बारिश जा रही है जिसके कारण जगह-जगह मोटर मार्ग बंद हुए हैं इस बीच कांड प्यार थराली मोटर मार्ग पर सिमली आटागाड़ के पास एक कार मलबे की चपेट में आ गई। जिससे यातायात बाधित हो गया। बाद में जेसीबी मशीन से कार से मलबे से निकलने का कार्य किया जा रहा है।