आगामी 13 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. विदुषी सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत साल में चार बार आयोजित होती है, जहां चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, बिजली-पानी बिल, भूमि अधिग्रहण और राजस्व वाद निस्तारित होंगे।