पुसो थाना अंतर्गत ग्राम अरको निवासी शाधनी देवी उम्र करीब 65 वर्ष पति स्व राम ओरांव की मृत्यु कुवां में गिरने से हो गई।परिजनों द्वारा इस बात की जानकारी पुसो थाना को दी गई थी। जिसके बाद पुसो थाना की पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे और शव को कुवां से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदरअस्पताल गुमला भेजा गया।उन्होंने बताया कि अग्रतर कार्यवाही की जा रही।