शहर के दुगा चौक खिरहनी स्थित जागृति कालोनी, गुंडा घाट सहित मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित आरपीएफ थाने में जहरीले सर्प निकलने की सूचना गौरक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास को आज रविवार दोपहर 12:30 मिनट पर मिली थी उन्होंने तत्काल अलग-अलग स्थानों पर पहुँच सर्पो का रेस्क्यू कर उन्हें सरसवाही जंगल मे छोड़ा गया।