मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित "मटी गणेश - सिद्धि गणेश" अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में स्थानीय कलाकार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा गणेश की मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण किया गया। साथ ही प्राचार्य डा कीर्ति सिंह कुशवाह एवं अन्य वक्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया गया।