थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया।थाना दिवस में प्रमुख अनिता यादव,सीआई प्रमोद कुमार सिंहा,पुलिस सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह,विद्यानंद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।थाना दिवस चार बजे सम्पन्न हुआ।थाना दिवस में तिलैया गांव से एक जमीन विवाद तथा गंगापुर गांव से लड़ाई झगड़ा का एक मामला आया।इस दौरान दोनों मामलों का ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया।