चूरू जिले में रविवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। चूरू मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार शाम 5:30 बजे तक 35.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने चूरू जिले में 26 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।