पटना मध निषेध विभाग को सोमवार की शाम गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता मिली। सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में टीम ने एक टेंपो से 322 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब और एक स्कूटी से 12 बोतल रॉयल स्टैग बरामद की। जब्त शराब की मात्रा 64 लीटर और कीमत लगभग ₹50000 है।