नवलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 1,191 मतदाताओं में से 823 ने वोट डाले, जिससे मतदान प्रतिशत 69.10 रहा। इस चुनाव में भाजपा की सविता शर्मा और कांग्रेस की अनिता शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान के दौरान पहचान पत्र को लेकर हल्की तनातनी भी हुई।