जैन वीसी सिरोही में पर्युषण पर्व के अंतिम दिन महाराज चैतन्य मुनि और कैवल्य मुनि ने प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति ऊंचाई और सम्मान पाना चाहता है, लेकिन संघर्ष के बिना कोई भी सफलता नहीं मिलती। इतिहास गवाह है कि महान व्यक्तियों ने गरीबी और अपमान झेला है।