बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने विभिन्न योजनाओं और जनसुविधाओं का जायजा लिया। दौरे की शुरुआत खुटोजोरी पंचायत के सिगदाडंगाल व छोटा करमाटांड़ गांव से हुई, जहां उन्होंने अबुवा आवास योजना के तहत लाभुक शांति देवी व कार्तिक माहरा के अधूरे आवास कार्य का निरीक्षण किया...