आवेदक ग्राम डिग्गी तहसील रानापुर जिला झाबुआ का रहने वाला है तथा खेतीबाडी करता है। आवेदक को अपने 7 वर्ष के पुत्र पवन सिंह निगवाल का जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु ग्राम पंचायत डिग्गी के रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा से मिलकर अपने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में बातचीत की तो अनावेदक आवेदक से जन्म प्रमाण पत्र पंचायत से बनवाकर देनें की रिश्वत1250₹ली।