“नशा मुक्त अभियान” के तहत थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की नशीली गोलियों व कैप्सूल की भारी खेप बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गोदाम से करीब 1.25 लाख नशीली गोलियाँ और कैप्सूल बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को गिरफतार किया है।