शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के गांव परवीन नगला निवासी महिला ने अपने पति और ससुर पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। नरबत्ता ने थाने पर दर्ज कराये मुकदमे में बताया कि उसकी शादी 16 साल पहले बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के कटैलानगला गांव निवासी ओमकार से हुई थी।