अजमेर जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 25 अगस्त को सभी राजकीय,गैर राजकीय और आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला कलेक्टर ने रविवार शाम 5बजे एक आदेश जारी कर अवकाश घोषित किया है।प्री प्राईमेरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।स्टाफ का समय यथावत रहेगा।दरअसल भिनाय क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है।राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।