मधेपुरा सदर प्रखंड के मुरहो स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में शुक्रवार को दोपहर एक बजे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि आरबीआई के महाप्रबंधक शिवकुमार यादव शामिल हुए। यह अभियान एक जुलाई से 30 सितंबर तक देशभर में ग्राम पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकायों पर आयोजित हो रहा है।