गोवर्धन के गांव अडीग में बड़े भाई के बच्चों ने चाचा की खोपड़ी फोड़ दी झगड़ा इतना हो गया कि बच्चों ने चाचा की नाक भी तोड़ दी तो दूसरे ने खोपड़ी फोड़ दी जिसके कारण चाचा राजू घायल हो गया पुलिस में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया राजू ने बताया कि पानी के नल को लेकर पहले हथा तोड़ दिया था शिकायत करने पर बड़े भाई के बच्चों ने मारपीट कर दी ।