सिंगरौली जिले के सरई ईस्ट क्षेत्र के भलैया टोला किराहा गांव में बाघ की मूवमेंट मिली जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाघ का वीडियो बनाया गया।फॉरेस्ट विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया और वही फॉरेस्ट विभाग की टीम निगरानी में लगी हुई है। अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान नहीं हुआ है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। और वही बाघ की वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरस।