पलवल शहर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान नालों की सफाई की गई थी। और दुकानों के आगे बने स्लैब तोड़ दिए गए थे। जिसको लेकर दुकानदारों ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम को फोन भी किया था। कि हमारे साथ गलत हो रहा है।जिसको लेकर खेल राज्य गौरव गौतम ने कहा कि जब नालों की सफाई की गई तो एक नाले में सिरिंज, ग्लैब्स, बची हुई दवाइयां की शीशी ये सब एक ट्रैक्टर निकली थी।