बड़कागांव के चुरचू गांव के युवक भीम कुमार प्रजापति ने ऑनलाइन गेमिंग की लत में तीन करोड़ रुपये गंवाए। एनटीपीसी से मिले दो करोड़ और 30 लोगों से लिए एक करोड़ के कर्ज के बाद वह आर्थिक संकट में फंस गया। कर्जदारों के दबाव में भीम ने एसपी, डीसी और मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है। चार महीने से वह धमकियों के कारण छिपकर रह रहा है।