भारी बारिश के चलते नैहरियां -नंदपुर मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे चौकीमन्यार स्कूल जा रहे शिक्षक सुरेंद्र शर्मा अचानक पहाड़ी दरकने से भूस्खलन की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक सुदर्शन बबलू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बाईक को मलबे से बाहर निकाला। वहीं टकारला और कुठेड़ा खैरला व चिंतपूर्णी के बधमाणा में भी लोगों के घरों में पानी घुस गया है।