सूरतगढ़ बीकानेर NH-62 पर राजियासर से आगे प्रेमनगर के पास गुरुवार तड़के डंफर और पिकअप जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे से में पिकअप सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना के एएसआई ने गुरुवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि इसे लेकर मृतक के भाई की ओर से डंफर चालक पर केस दर्ज करवाया गया है।