रजनीदेवी पत्नी हेत्तराम घाणक निवासी मूंदी ताल हाल सरपंच ग्राम पंचायत मुन्दी ताल ने इस आरोप की रिपोर्ट दी कि 11 अगस्त 2025 को समय 10.30 बजे पंचायत के सरकारी कार्य हेतु पंचायत समिति राजगढ जा रही थी तो उक्त सभी ने उनके उपर जानलेवा हमला कर जान से मारने की नीयत से हमला कर हत्या का प्रयास किया व राजकार्य में बाधा डालने के उदेश्य से सरकारी दस्तावेजों को उठा ले गए।