कुक्षी में गणेश उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को रात्रि का नजारा भक्तिमय रहा। नगर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित गणपति पंडाल रोशनी से जगमगा उठे। नगर कुक्षी के विजय स्तंभ चौराहे, लक्ष्मी माता चोक, कचहरी चौक,दाताहरी चौक, पाटीदार मोहल्ला, सिरवी मोहल्ला सहित पुरे कुक्षी शहर में नगर के प्रमुख स्थानों पर गणपति विराजमान हैं, गुरुवार रात्रि को टी आई ने भ्रमण किया है।