बरभौली गांव के पास बड़ा हादसा टल गया। कानपुर जा रही यूपी रोडवेज बस के चलते-चलते अचानक पिछले दो पहिए निकल गए। उस समय बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत बस रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि खुले पहिए की चपेट में आकर एक राहगीर सुनील घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से कबरई सीएचसी में भर्ती कराया गया।