करछना के जबरगंज बाजार में शुक्रवार व शनिवार के मध्य रात्रि झारखंड के रहने वाले ट्रक चालक मनोज सिंह कोलकाता से गेहूं लादने के लिए करछना के लिए आए हुए थे। देर रात होने पर वह जबरगंज बाजार में ट्रक लगाकर सो गए थे। उसी दरमियान अज्ञात चोरों ने ट्रक के पीछे का चार टायर खोलकर उठा ले गए। जब मनोज सिंह सोकर उठे और देखा तो ट्रक के पिछला हिस्सा का चार टायर नहीं था।