जिले में बारिश के बाद 4 राज्य मार्ग और 2 ग्रामीण मार्ग बाधित रहे। जिसमें रामनगर भंडारपानी, सुयालबाड़ी ओड़ा खान मार्ग शामिल रहा। जिन्हें खोलने को जेसीबी लगाई हैं। शनिवार छह बजे आपात कालीन परिचालन केंद्र से यह जानकारी मिली। आपको बता दें नैनीताल जिले में बारिश का सिलसिला जारी है।