सोमवार शाम 7:00 राजघटा नाले में गिरे एक आहट बछड़े की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पशु चिकित्सालय प्रतापपुर को दी गई। जिस पर तत्काल पहल करते हुए पशु चिकित्सक और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह प्रतापपुर सोनू शर्मा संतोष रजक एवं स्टाफ द्वारा बछड़े को सही सलामत निकाल कर उसका इलाज किया गया।