प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पान बिहार डिलीवरी प्वाइंट करीब दो माह से अधिक समय से बंद डिलीवरी प्वाइंट पर 24 घंटे सेवा के लिए नर्सिंग स्टाफ नहीं जिसके कारण प्रसूताओ और परिजनों को उठाना पड़ रही परेशानी स्वास्थ केंद्र से जुड़े हैं करीब 25 से 30 गांव और अकेले पान बिहार की जनसंख्या करीब 10000 हजार से ऊपर फिर भी पान बिहार स्वास्थ्य केंद्र हो रहा अनदेखी का शिकार।