राजसमंद के कुंवारिया में चोरों का धावा, साड़ियों के शोरूम में लगाई सेंध; CCTV में कैद हुई वारदात। राजसमंद जिले में चोरों ने एक साड़ियों के शोरूम को निशाना बनाया और नकदी लेकर फरार हो गए। यह वारदात राजसमंद के कुंवारिया कस्बे में हुई, जहां बेखौफ चोरों ने एक बड़े साड़ियों के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना कुंवारिया के लालपुर चौराहे।