2021 में ऋषि गंगा में आई जलप्रलय के कारण जुवाग्वाड गांव तक के लिए बना पैदल झूला पुल बह गया था वह अभी तक नहीं बन पाया है । जिस कारण से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर ट्राली से उफनती नदी को आर पार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द पैदलपुल निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।