जलडेगा से सिमडेगा मुख्य पथ के टिकुमटोली में एक सकुटी चालक बृहस्पतिवार को ढाई बजे के करीब दुर्घटना का शिकार हो गया एवं घायल हो गया, मिली जानकारी के अनुसार सकुटी चालक नशे से धुत होकर जलडेगा की ओर से गांगुटोली की ओर जा रहा था,इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को साईड देने के दौरान अपने वाहन से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है।