राजधानी पटना से सटे संपतचक प्रखंड के लंका कच्छुआरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 के नागरिकों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसों से यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षित होती आ रही है । लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई। यहां जल निकासी बहुत बड़ी गंभीर समस्या है।