देह दान कर्त्तव्य संस्था ने जे एन मैडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के सहयोग से "नेत्रदान पखवाड़े" के पहले दिन मदर टेरेसा दिव्यांग आश्रम जमालपुर में नेत्र परीक्षण और निशुल्क औषधि वितरण किया। इस कार्यक्रम में डॉ. मुहम्मद शाकिब ने कहा कि नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर देते हुए आश्रम के सदस्यों को आंखों की बीमारी के लिए