विद्युत विभाग के द्वारा पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आमजन काफी परेशान है। अघोषित विद्युत कटौती,कम वोल्टेज की समस्या होने के कारण ग्राम पंचायत पतरोडा के ग्रामवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आज शनिवार रात 8:30 बजे बताया कि प्रदर्शन कर विद्युत सप्लाई को सुचारु करने की मांग की है।