कदवाया के माँ बीजासन मन्दिर से एक 23 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है, कदवाया पुलिस ने सोमवार को शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बख्तर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी घर से माँ बीजासन मन्दिर दर्शन करने का बोल कर घर से निकली थी लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी।