चुराह विधायक हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन में कोई लीडर नहीं बन सकता इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इनका साफ तौर पर कहना है कि देशभक्ति की भावना लोगों के अंदर होनी चाहिए और अपने पड़ोसी के प्रति वफादारी होनी चाहिए एक दूसरे का मान सम्मान करना आना चाहिए और आजकल युवा राजनीति में आ रहे हैं लेकिन वह याद रखें कि एक दिन में कोई भी लेटर नहीं बनता सं