सामाजिक कार्यकर्ता मदरमा के प्रधान उमेश धामी ने बंगापानी तहसील के ग्राम सभा मेंतली व कनार में सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को उठाते हुए क्षेत्र के सांसद व जनप्रतिनिधियों से जनता की परेशानी को समझते हुए ग्रामीणों को मोटर मार्ग सुविधा देने की मांग की है।आज भी सभा कनार के लोग 15 व मेतली के लोग 8 किमी पैदल चलने को मजबूर है।