आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव के पास बीती रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। फरिहा बाजार से अपने घर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध को पहले मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद एक तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने वृद्ध को कुचल दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई है।