सुल्तानपुर के शहर स्थित खैराबाद मोहल्ले में इमामबाड़ा बेगम हुसैन अकबर से सोमवार को दोपहर 1 बजे इमाम-ए हसन असकरी की शहादत पर जुलूस निकाला गया। जिसकी मजलिस को मौलाना बबर अली खां ने सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में मौलाना ने कहा कि गैब (जो चीज छुपी हुई हो) उसका ज्ञान सिर्फ अल्लाह को है या उसे ज्ञान है जिसे ख़ुदा ने दिया है।मौलाना ने आगे कहा कि सवा लाख नबी, फ़रिश्तो