झुंझुनू जिले के बुडानिया गांव में एक मेले के दौरान हुई चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल महिला आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। 7 सितंबर को बुडानिया गांव में चिरंजीदास महाराज के मेले के दौरान हुई। पीड़िता ललिता देवी अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन कर रही थीं, तभी एक महिला ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। चेन का वजन 16.33 ग्राम था।5