बदनोर शनिवार शाम 7बजे को कलात खेड़ा सड़क के सामने की ओर पर हुए भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। जानकारी के अनुसार माल का चौड़ा से कारीगरी का काम समाप्त कर लौट रहे नेनू सिंह (40) पुत्र पूनम सिंह व उनके भाई मोहन सिंह (42) पुत्र पूनम सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर नाईखुर्द (नाईकला) जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों