ललौली तपनि गोझ गांव में आज एक हादसे ने पूरे गांव मे कोहराम मचा दिया। जानकारी के अनुसार हीरालाल पुत्र स्व नन्नू कोरी अपने पूरे परिवार के साथ घर में था तभी कच्चा मकान बारिश से भीगकर आज भोर पहर गिर गया। मकान ढहने से हीरालाल, योगेंद्र, चुनकी, ननकी और 70 वर्षीय सुखरानी दबकर घायल हो गए वहीं अस्पताल में हीरालाल की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे DSP जाफरगंज ने सभी अस्पत